मुंबई (Mumbai) और नवी मुंबई को जोड़ने वाले वाशी के पुल से पानी मे गिरी महिला को वाशी पुलिस और दो स्थानीय मछुआरों ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया. हादसा 29 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर हुआ था. वाशी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला खुदकुशी के इरादे से समुद्र में कूद गई है. सूचना मिलते ही वाशी पुलिस के स्थानीय बीट और सागरी सुरक्षा पुलिस कर्मी स्थानीय मछुआरों की बोट से समुद्र में गए.
महिला को पानी मे डूबता देखकर उन्होंने पहले ट्यूब फेंका और फिर मछुआरे महेश सुतार पानी में कूदकर उस महिला को नाव तक ले आया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाम हिबेन कटरमल है और वह घाटकोपर में रहती है.
महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने वाशी जा रही थी. वह पुल पर से फूल माला फेंकने के लिए किनारे गई और संतुलन खोने से गिर गई. पुलिस ने महिला को पहले अस्पताल में भेजकर उसके स्वास्थ्य की जांच कराई और फिर परिवार को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं