विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2020

पुल पर से गिरी महिला को पुलिस कर्मियों और मछुआरों ने जान पर खेलकर बचाया

महिला मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाले वाशी के पुल पर से फूल माला फेंकने के लिए गई थी और संतुलन खोने से गिर गई थी

पुल पर से गिरी महिला को पुलिस कर्मियों और मछुआरों ने जान पर खेलकर बचाया
मछुआरे महेश सुतार ने पानी में कूदकर डूबती हुई महिला को बचाया.
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) और नवी मुंबई को जोड़ने वाले वाशी के पुल से पानी मे गिरी महिला को वाशी पुलिस और दो स्थानीय मछुआरों ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया. हादसा 29 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर हुआ था. वाशी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला खुदकुशी के इरादे से समुद्र में कूद गई है. सूचना मिलते ही वाशी पुलिस के स्थानीय बीट और सागरी सुरक्षा पुलिस कर्मी स्थानीय मछुआरों की बोट से समुद्र में गए.

महिला को पानी मे डूबता देखकर उन्होंने पहले ट्यूब फेंका और फिर मछुआरे महेश सुतार पानी में कूदकर उस महिला को नाव तक ले आया. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाम हिबेन कटरमल है और वह घाटकोपर में रहती है.

19hmgf8o

महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने वाशी जा रही थी. वह पुल पर से फूल माला फेंकने के लिए किनारे गई और संतुलन खोने से गिर गई. पुलिस ने महिला को पहले अस्पताल में भेजकर उसके स्वास्थ्य की जांच कराई और फिर परिवार को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com