विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2024

मुंबई में भारी बारिश बनी आफत, डूब गई मायानगरी! देखें 8 वीडियो

Mumbai Heavy Rain: मुंबई में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भर गया और कुछ उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा. यहां सड़के पानी में डूब गई और लोकल ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है.

मुंबई में भारी बारिश बनी आफत, डूब गई मायानगरी! देखें 8 वीडियो
मुंबई:

बुधवार शाम मुंबई में भारी बारिश हुई. शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. लोकल ट्रेनें की रफ्तार पर बारिश ने रोक लगा दी. कम से कम 14 उड़ानों को यहां डायवर्ट करना पड़ा. पांच घंटों में कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश होने के कारण सड़क पर पानी ही पानी दिखने लगा.

जलमग्न सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं, जिससे कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया. मुंबई नगरपालिका एजेंसी ने आज स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की है.

स्पाइसजेट, इंडिगो और विस्तारा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.

मौसम विभाग ने मध्‍य महाराष्‍ट्र, कोंकण और गोवा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और गुजरात क्षेत्र में आज अत्‍यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है.

सौराष्‍ट्र और कच्‍छ, बिहार, अरुणाचल प्रदेश के साथ असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण मुंब्रा बाईपास रोड पर लैंडस्‍लाइड हुआ है.

मुंबई में बुधवार दोपहर से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जलभराव हो गया है और यातायात प्रभावित हुआ है.

मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट' के बीच आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

मुंबई के अंधेरी के एमआईडीसी इलाके में एक 45 साल की महिला खुले नाले में डूब गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com