मुंबई:
मुंबई गैंगरेप में शामिल एक लड़का उम्र से नाबालिग है। एनडीटीवी को उसका वह सर्टिफिकेट मिला है, जो उसके जन्म के वक्त जारी किया गया था। इसके मुताबिक वह नाबालिग है। ये सर्टिफिकेट पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से कहा था कि सभी आरोपी बालिग है।
लेकिन, अब ये सर्टिफिकेट बीएमसी से मिला है जो बता रहा है कि एक आरोपी 26 फरवरी 1997 को पैदा हुआ। यानि वह 18 साल से कम है।
पुलिस गैंगरेप की तफ्तीश किस तरह कर रही है उसका ये बड़ा नमूना है। पुलिस ने यह जहमत भी नहीं उठाई कि बीएमसी से रिकॉर्ड निकलवाए। अब कह रही है हड्डी की जांच से उम्र तय करेगी।
ये सवाल इसलिये भी बड़ा है क्योंकि दिल्ली गैंगरेप में एक नाबालिग शामिल था और इसके बाद लगातार एक बहस चल रही है कि अब अपराध में उम्र सीमा कम देना चाहिए। अगर मुंबई पुलिस एक शख्स को बालिग साबित करने में नाकामयाब हो जाती है तो फिर इसका केस अलग से चलेगा और ये जल्द ही जेल से बाहर होगा।
पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से कहा था कि सभी आरोपी बालिग है।
लेकिन, अब ये सर्टिफिकेट बीएमसी से मिला है जो बता रहा है कि एक आरोपी 26 फरवरी 1997 को पैदा हुआ। यानि वह 18 साल से कम है।
पुलिस गैंगरेप की तफ्तीश किस तरह कर रही है उसका ये बड़ा नमूना है। पुलिस ने यह जहमत भी नहीं उठाई कि बीएमसी से रिकॉर्ड निकलवाए। अब कह रही है हड्डी की जांच से उम्र तय करेगी।
ये सवाल इसलिये भी बड़ा है क्योंकि दिल्ली गैंगरेप में एक नाबालिग शामिल था और इसके बाद लगातार एक बहस चल रही है कि अब अपराध में उम्र सीमा कम देना चाहिए। अगर मुंबई पुलिस एक शख्स को बालिग साबित करने में नाकामयाब हो जाती है तो फिर इसका केस अलग से चलेगा और ये जल्द ही जेल से बाहर होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाबालिग आरोपी, मुंबई गैंगरेप, महिला पत्रकार से सामूहिक बलात्कार, शक्ति मिल्स, महालक्ष्मी, लोअर परेल, Mumbai Gangrape, Woman Journalist Gangraped, Photojournalist Gang-raped, Lower Parel, Minor Accused