मुंबई:
मुंबई से सटे वसई में सड़क दुर्घटना की हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आई हैं। दुर्घटना मुंबई से सटे पालघर जिले के नायगांव में गुरुवार की सुबह 6.55 की है। जख्मी बाइक सवारों के नाम अक्षय भंगा और संजीत भंगा हैं।
ये दोनों चचेरे भाई वसई के कोलीवाडा पाचूबंदर के रहने वाले हैं। वे सुबह सेंट जेवियर कॉलेज माहिम जाने के लिए नायगांव पापडी रोड पर तेजी से जा रहे थे कि तभी सामने एक ऑटो रिक्शा अचानक से यु-टर्न लेने लगा। नतीजा बाइक और ऑटो रिक्शा में इतनी तेज टक्कर हुई कि ऑटो पलट गया और मोटर साइकिल उछलकर गटर में गिर गई।
दोनों बाइक सवार भी उसके साथ ही गटर में गिर गए। बाइक चला रहे अक्षय के हाथ में चोट आई है जबकि पीछे बैठा संजीत स्लैब से टकराने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उसे वसई के कॉर्डिनल ग्रेसेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये दोनों चचेरे भाई वसई के कोलीवाडा पाचूबंदर के रहने वाले हैं। वे सुबह सेंट जेवियर कॉलेज माहिम जाने के लिए नायगांव पापडी रोड पर तेजी से जा रहे थे कि तभी सामने एक ऑटो रिक्शा अचानक से यु-टर्न लेने लगा। नतीजा बाइक और ऑटो रिक्शा में इतनी तेज टक्कर हुई कि ऑटो पलट गया और मोटर साइकिल उछलकर गटर में गिर गई।
दोनों बाइक सवार भी उसके साथ ही गटर में गिर गए। बाइक चला रहे अक्षय के हाथ में चोट आई है जबकि पीछे बैठा संजीत स्लैब से टकराने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उसे वसई के कॉर्डिनल ग्रेसेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीसीटीवी में कैद, मुंबई बाइक दुर्घटना, कैमरे में कैद, मोटरसाइकिल दुर्घटना, CCTV, Caught In Camera, Bike Accident