मुंबई में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20% पहुंचा, एक दिन में मिले 1648 नए केस, देश में 13 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) पॉजिटिविटी रेट 20% तक पहुंच गया है. वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के 12,249 नए मामले सामने आए हैं.

मुंबई में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20% पहुंचा, एक दिन में मिले 1648 नए केस, देश में 13 मरीजों की मौत

मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection)एक बार फिर बढ़ने लगा है. मुंबई में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20% तक पहुंच गया है, जो चिंता का एक विषय बनता जा रहा है. वहीं मुंबई में एक दिन में कोरोना के 1648 नए मामले मिले हैं. आज मुंबई में 96 कोरोना के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ मुंबई में कोरोना के एक्टिव पेसेंट की संख्या बढ़कर 13, 501 हो गई है.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. राज्यपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मु्ख्यमंत्री वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. 

देश में कोविड-19 के 12,249 नए मामले,13 मरीजों की मौत
देश में एक दिन में कोविड-19 के 12,249 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,31,645 हो गई है. वहीं 13 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,903 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,300 की बढ़ोतरी होने से उनकी संख्या बढ़कर 81,687 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.60 प्रतिशत है. संक्रमण से अब तक 4,27,25,055 लोग उबर चुके हैं. संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक लोगों को 196.45 करोड़ खुराकें दी गई है.

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे बनाम बागी एकनाथ शिंदे का गुट - किसके पक्ष में कितने हैं आंकड़े

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. जिन 13 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है, उनमें से आठ केरल से और दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से एक-एक मरीज शामिल था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने किया 46 विधायकों के समर्थन का दावा, लेकिन वीडियो में दिखे ये 35 विधायक, देखें लिस्ट