विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

आम जनता के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा मुगल गार्डन,  प्रत्येक स्लॉट में 100 लोगों के प्रवेश की अनुमति

राष्ट्रपति भवन (Rashrapati Bhawan) से गुरुवार को बयान जारी हुआ है कि आम जनता के लिए इस साल मुगल गार्डन (Mughal Garden) शनिवार 12 फरवरी  से 16 मार्च तक खुलेगा.

आम जनता के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुलेगा मुगल गार्डन,  प्रत्येक स्लॉट में 100 लोगों के प्रवेश की अनुमति
गार्डन में अंतिम प्रवेश शाम चार बजे हो सकेगा. 
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति भवन (Rashrapati Bhawan) से गुरुवार को बयान जारी हुआ है कि आम जनता के लिए इस साल मुगल गार्डन (Mughal Garden) शनिवार 12 फरवरी  से 16 मार्च तक खुलेगा. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, दर्शकों को पहले से बुकिंग कराने पर ही गार्डन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. गार्डन देखने के लिए बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से करायी जा सकेगी. बयान के अनुसार, ‘‘पिछले साल की तरह इस साल भी एहतियाती कदमों के कारण दर्शक बिना बुकिंग के गार्डन में नहीं जा सकेंगे.'' इस साल आकर्षण का मुख्य केन्द्र ‘उद्यानोत्सव' होगा. आशा की जा रही है कि इसमें फरवरी के अंत तक 11 प्रजाति के ट्यूलिप खिलेंगे. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में वार्षिक ‘उद्यानोत्सव' का शुभारंभ किया. बयान के अनुसार, ‘‘मुगल गार्डन 12 फरवरी, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.''

बयान के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक के बीच पहले से बुक किए गए सात स्लॉट उपलब्ध रहेंगे, गार्डन में अंतिम प्रवेश शाम चार बजे हो सकेगा. प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com