विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व जंगल में फंदे से लटका मिला बाघ का शव

वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं. बाघ के शव को बरामद कर लिया गया है और अब पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है.

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व जंगल में फंदे से लटका मिला बाघ का शव
बाघ की आयु 2 साल की बताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में 2 साल के बाघ का शव फंदे से लटका मिला है. घटना उत्तर वन मंडल क्षेत्र के पन्ना रेंज के लक्ष्मीपुर से विक्रमपुर के जंगल की है. इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं. बाघ के शव को बरामद कर लिया गया है और अब पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. दूसरी ओर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में हाल ही में बाघ के चार शावक मृत पाए गए थे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली नगर निगम चुनाव : किस वॉर्ड में कौन आगे, कौन पीछे, किसे मिलेगी गद्दी - देखें पूरी लिस्ट

चंद्रपुर जिले में तडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) के बफर जोन में शनिवार को बाघ के चार शावक मृत पाए गए थे. 
अधिकारी ने बताया था कि शावकों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें किसी बाघ ने मारा है. अभयारण्य के मुख्य वन संरक्षक डॉ. जितेंद्र रामगांवकर ने कहा था, 'तीन से चार महीने की उम्र के दो नर और दो मादा शावकों के शव आज सुबह शिवनी वन रेंज में बफर जोन में मिले.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: