
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुरैना में बदमाशों ने शहर के बीचो -बीच जमकर हवा में फायरिंग की. बताया जा रहा है कि बाइक में आए बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर ये फायरिंग की. सुनील वर्मा नामक व्यक्ति के घर पर फायरिंग करने के बाद ये मौके से फरार हो गए. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हो पाई है.
ये मुरैना है,वसेपुर नहीं! pic.twitter.com/UlLLz0yY33
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 9, 2022
मुरैना शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के गोपीनाथ की पुलिया की इस घटना के बाद से लोग में खौफ पैद हो गया है. वहीं गोलीबारी की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. ये वारदात बीती रात लगभग 11.30 बजे की है. रात के समय दो बाइकों पर छह हथियार बंद नकाबपोश आए थे. जिन्होंने एक के बाद एक फायरिंग की. कई समय तक हवा में फायरिंग करने के बाद ये बदमाश मौके से फरार हो गए.
पूरी गोलीबारी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है. सुनील वर्मा के घर पर ये फायरिंग क्यों की गई इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
VIDEO: पंजाब: टोल प्लाजा पर AAP विधायक के समर्थकों का हंगामा, कर्मचारियों को धमकाया