विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2020

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, मेदांता में ली अंतिम सांस

मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टण्डन का निधन हो गया. लखनऊ के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था.

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन (Lal Ji Tandon) का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. लखनऊ के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था. उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन (Ashutosh Tondon) ने लालजी टंडन के निधन की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी. आशुतोष टंडन ने ट्वीटर पर लिखा बाबू जी नहीं रहे. बता दें कि लालजी टण्डन (Lal Ji Tandon) पिछले काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. लखनऊ के मेदांता में वह 14 जून से भर्ती थे. ज्यादातर समय वह वेंटिलेटर पर ही रहते थे.  

लालजी टंडन की निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी शोक व्यक्त किया.अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि श्रीलाल जी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे. उन्होंने अटल जी के साथ लंबे और करीबी संबंध का आनंद लिया. दुख की इस घड़ी में श्री टंडन के परिवार और शुभचिंतकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

 
लालजी टंडन की गिनती भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में रही. मध्य प्रदेश से पहले वह बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. लालजी, अटल बिहारी बाजपेयी के करीबियों में माने जाते थे. जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली तो टंडन ने लखनऊ सीट से चुनाव लड़ा था. 2009 में उन्होंने रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ सीट से हराया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com