विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

MP: अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, पुलिसकर्मी को चप्‍पल मारती नजर आईं चित्रकूट नगर पंचायत अध्‍यक्ष

चित्रकूट नगर पंचायत के सुरंगी गांव में स्थानीय लोगों की शिकायत पर अवैध खनन रोकने के लिए गई राजस्व और पुलिस की टीम पर सोमवार रात हमला हो गया.

MP: अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, पुलिसकर्मी को चप्‍पल मारती नजर आईं चित्रकूट नगर पंचायत अध्‍यक्ष
वीडियो में नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल को पुलिसकर्मी को चप्पल मारते देखा जा सकता है
भोपाल:

Madhya Pradesh News:  मध्‍य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल और उनके समर्थकों ने अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पुलिसकर्मी को चप्पल मारते दिख रही हैं. जानकारी के अनुसार, चित्रकूट नगर पंचायत के सुरंगी गांव में स्थानीय लोगों की शिकायत पर अवैध खनन रोकने के लिए गई राजस्व और पुलिस की टीम पर सोमवार रात हमला हो गया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष भी पहुंची और टीम की कार्रवाई पर आपत्ति जताई. इसी दौरान बहस के बाद मामला बिगड़ गया और लोगों ने सरकारी टीम पर हमला कर दिया. यही नहीं, आरोपी जब्त वाहनों को लेकर भी भाग गये. इस मामले में तहसीलदार की शिकायत पर साधना पटेल सहित 10  लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
   
चित्रकूट के नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर राजस्व और पुलिस की टीम के साथ सुरंगी गांव पहुंचे थे. टीम की कार्रवाई से नाराज साधना पटेल ने एक जवान को चप्पल तक मारी और दबाव बनाकर अवैध खनन में लिप्त वाहन को छुड़ाकर निकल गईं. बाद में तहसीलदार सुमित गुर्जर की शिकायत पर साधना पटेल व अन्‍य  लोगों पर मामला धारा 147, 148, 149, 294, 186, 353, 332, 506, 379 के तहत मामला  दर्ज किया गया है. एसडीओपी आशीष जैन ने बताया, नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर ने थाना आकर टीआई चित्रकूट को बताया कि कुछ लोग अवैध उत्‍खनन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में चित्रकूट टीआई, नायब तहसीलदार गुर्जर और टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. मौके पर कुछ लोग वहां अवैध उत्‍खनन करते हुए दिखे जिसमें एक जेसीबी और दो ट्रैक्‍टर दिखे. इसमें मिट्टी का उत्‍खनन किया जा रहा था. जब रोकने का प्रयास किया गया तो नगर पंचायत अध्‍यक्ष साधना पटेल भी वहां पहुंचीं, उन्‍होंने पुलिस दल के साथ व्‍यवहार किया. एक जवान के साथ चप्‍पल से मारपीट भी की गई. मामले में हमने साधना पटेल सहित करीब 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.   

रात में सरकारी टीम पर हमले की आरोपी अगले दिन हूटर लगे वाहन के साथ सतना पहुंच गई, हालांकि सर्किट हाउस चौक से फर्राटे भरते वक्त उन्हें पुलिस ने रोका  और हूटर निकालकर चालान बनाया. फिर भी न तो गिरफ्तारी की गई, पुलिस का तर्क था चित्रकूट में दर्ज मामले की उन्हें जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com