विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2025

मां ने प्रेमी संग मिलकर 3 साल की बेटी का किया ये कैसा हाल, पूरे शरीर पर जलने के निशान, देखकर रूह जाएगी कांप

पुलिस को बच्ची के शरीर पर जलने के निशान और चोट के निशान सहित गंभीर शारीरिक शोषण के सबूत मिले है. पुलिस ने वंदना और श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर बाल शोषण और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है.

मां ने प्रेमी संग मिलकर 3 साल की बेटी का किया ये कैसा हाल, पूरे शरीर पर जलने के निशान, देखकर रूह जाएगी कांप
बच्ची के शरीर पर जलने के कई निशान मिले हैं.
विजयवाड़ा:

एक मां की ममता इतनी कठोर कैसे हो सकती है कि वो अपनी ही 3 साल की बच्ची को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लग जाए. प्रेमी के प्यार के नेश में अंधा होकर बच्ची से मारपीट करे. 3 साल की मासूम को प्रताड़ित करने का एक मौका न छोड़े. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के वाईएसआर कॉलोनी इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलाकर बच्ची को प्रताड़ित किया. कॉलोनी में रहने वाले लोगों के अनुसार, प्रसन्ना नामक बच्ची को उसकी मां वंदना और उसके प्रेमी श्रीराम ने बुरी तरह से शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. ये दोनों मिलकर बच्ची को मारते थे और जलाते भी थे.  स्थानीय लोगों की आंखों के सामने ही ये सब हो रहा था. इन लोगों ने हिम्मत करते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसका बाद पुलिस ने इस बच्ची को बचाया.

बच्ची की इलाज करवाया जा रहा है

वंदना और श्रीराम ने कथित तौर पर यह दावा करके दुर्व्यवहार को छिपाने की कोशिश की कि बच्ची गर्म पानी के बर्तन में गिर गई थी. जिससे उसे चोट लग गई. हालांकि, पुलिस को बच्ची के शरीर पर जलने के निशान और चोट के निशान सहित गंभीर शारीरिक शोषण के सबूत मिले. पुलिस ने वंदना और श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर बाल शोषण और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. बच्ची का फिलहाल स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com