Monsoon Session LIVE Updates: संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) चल रहा है. 18 दिवसीय इस सत्र में शनिवार और रविवार को भी सदन की कार्यवाही जारी रहेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज (शनिवार) इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 में संशोधन के लिए बिल लाई हैं. सीतारमण ने शुक्रवार को कहा था कि उनके कोरोना को 'एक्ट ऑफ गॉड' वाले बयान का मजाक उड़ाया गया, वहीं लैटिन शब्द 'फोर्स मैज्यूरे' को स्वीकार किया जाता है. बता दें कि 'फोर्स मैज्यूरे' का मतलब भी प्राकृतिक आपदा से है. वहीं राज्यसभा ने शनिवार को अपनी पूर्व सदस्य नाजनीन फारूख को श्रद्धांजलि दी और सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा. 16 सितंबर को 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. नाजनीन ने उच्च सदन में अप्रैल 2010 से अप्रैल 2016 के बीच असम का प्रतिनिधित्व किया था.
Monsoon Session LIVE Updates:
Bharatiya Janata Party (BJP) issues three line whip to its Rajya Sabha MPs directing them to be present in the House tomorrow.
- ANI (@ANI) September 19, 2020
एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने महामारी रोग संशोधन विधेयक 2020 के प्रस्ताव को विचार के लिए राज्यसभा में रखा.
Rajya Sabha: Union Minister Dr Harsh Vardhan moves motion for consideration of the Epidemic Diseases Amendment Bill 2020 pic.twitter.com/58q7BFy1yI
- ANI (@ANI) September 19, 2020
Many healthcare workers incl doctors, paramedics were insulted in some form or the other, due to stigma attached to COVID19. Centre govt acted on this situation & found that there was a need for a law, a prohibitory mechanism against such incidents:Dr Harsh Vardhan in Rajya Sabha pic.twitter.com/lTT3zhE04f
- ANI (@ANI) September 19, 2020
राज्यसभा में दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2020 पारित किया गया.
Amritsar: Farmers hold a protest demonstration against the Centre over recent agriculture ordinances#Punjab pic.twitter.com/XDG6Y5CB21
- ANI (@ANI) September 19, 2020