विज्ञापन

मॉनसून पर 7 साल बाद ऐसा अजब संयोग, जानिए इस बार कैसे देगा डबल सरप्राइज

आमतौर पर केरल में 1 जून को और उसके कुछ दिन बाद उत्तर पूर्वी भारत में मॉनसून आता है. पिछले साल ऐसी असामान्य घटना 30 मई 2017 को देखी गई थी. इस वजह से यह वाकई लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

मॉनसून पर 7 साल बाद ऐसा अजब संयोग, जानिए इस बार कैसे देगा डबल सरप्राइज
केरल और उत्तर पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार तक मॉनसून दस्तक दे सकता है.
नई दिल्ली:

मॉनसून का मौसम भारत की खेती के लिए बहुत ही अहम माना जाता है और हर साल देशभर के लोग बारिशों के सीजन के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. भारत में मॉनसून सबसे पहले केरल में पंहुचता है और उसके 3-4 दिन बार उत्तर पूर्व के हिस्सों में पहुंचते हुए आगे बढ़ता है. हालांकि, 7 साल बाद ऐसी असामान्य घटना हो रही है कि अनुमान लगाया जा रहा है कि केल और उत्तर पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून गुरुवार तक यानी 31 मई को पहुंच जाएगा. 

2017 में केरल और उत्तर पूर्वी भारत में साथ में आया था मॉनसून

आमतौर पर केरल में 1 जून को और उसके कुछ दिन बाद उत्तर पूर्वी भारत में मॉनसून आता है. पिछले साल ऐसी असामान्य घटना 30 मई 2017 को देखी गई थी. इस वजह से यह वाकई लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. आईएमडी ने कहा, "इसी अवधि के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव, कोमोरिन, लक्षद्वीप के शेष हिस्सों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

कृषि के दृष्य से भारत के लिए बेहद अहम है मॉनसून

भारत के कृषि परिदृश्य के लिए मॉनसून महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुल खेती योग्य क्षेत्र का 52 प्रतिशत हिस्सा इस पर निर्भर करता है. यह देश भर में बिजली उत्पादन के अलावा पेयजल के लिए महत्वपूर्ण जलाशयों को फिर से भरने के लिए भी महत्वपूर्ण है. जून और जुलाई को कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण मॉनसून महीने माना जाता है क्योंकि खरीफ फसल की अधिकांश बुवाई इसी अवधि में होती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

अल नीनो और ला नीना की बनी हुई है स्थिति

वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में अल नीनो की स्थिति बनी हुई है और अगस्त-सितंबर तक ला नीना की स्थिति बन सकती है. अल नीनो - मध्य प्रशांत महासागर में सतही जल का समय-समय पर गर्म होना - भारत में कमजोर मॉनसूनी हवाओं और शुष्क परिस्थितियों से जुड़ा है. ला नीना - अल नीनो का विरोधी - मॉनसून के मौसम में भरपूर बारिश की ओर ले जाता है. 

यह भी पढ़ें : 

आखिर आग के गोले क्यों बरसा रहा सूरज? 8 आसान प्वाइंट्स में समझिए...

क्या दिल्ली में वाकई हुआ पारा 52.3 डिग्री पार या आंकड़ों से हुई छेड़छाड़? IMD को गड़बड़ी का शक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल : गाय को बचाने की कोशिश में परिवार के 4 सदस्‍यों की मौत, मृतकों में 2 साल का बच्‍चा भी शामिल
मॉनसून पर 7 साल बाद ऐसा अजब संयोग, जानिए इस बार कैसे देगा डबल सरप्राइज
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Next Article
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com