
Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में गुरुवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला, इस दौरान कुछ इलाके में आंधी और धूल नजर आई. इसी बीच अब देशभर में मानसून की दस्तक वाली है. अगले 3 से 4 दिन में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसान दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार दक्षिण-पूर्व अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण, अंडमान द्वीप और अंडमान सागर के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
About Advance of Southwest Monsoon 2025 on 15th May 2025:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 15, 2025
❖ Southwest Monsoon has further advanced today into some parts of southeast Arabian Sea, Maldives & Comorin area and some more parts of South Bay of Bengal, Andaman Islands and Andaman Sea.
❖ The Northern Limit of… pic.twitter.com/1KWGBveanX
दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिणी बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप समूह के शेष भाग और अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के
साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ वर्षा जारी रहने की संभावना है, जबकि अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
15-19 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में 15-18 मई के दौरान उत्तर प्रदेश में और 15 और 16 मई 2025
को बिहार में लू चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Delhi Dust Storm Today: इंडिया गेट से लेकर नोएडा... दिल्ली-NCR में मौसम ऐसा कि हर कोई हैरान, देखिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं