विज्ञापन

ओडिशा के CM का सस्पेंस खत्म, BJP ने मोहन माझी को सौंपी कमान, दो डिप्टी CM भी होंगे

बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह ओडिशा में भी सीएम की रेस में चल रहे नाम से इतर नया नाम आगे कर सभी को चौंका दिया.

ओडिशा के CM का सस्पेंस खत्म, BJP ने मोहन माझी को सौंपी कमान, दो डिप्टी CM भी होंगे
नई दिल्ली:

ओडिशा में नए मुख्यमंत्री को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. 24 साल से सत्तारूढ़ नवीन पटनायक सरकार को बेदखल करने वाली बीजेपी ने क्योझर से चुनकर आए मोहन चरण माझी को ओडिशा की कमान सौंपी है. राज्य में दो उपमुख्यमंत्रियों के.वी. सिंह देव और प्रवाति परिदा के नाम का भी ऐलान किया गया है. मोहन चरण माझी आदिवासी समुदाय से आते हैं. 

52 साल के मोहन माझी एक अनुभवी राजनेता हैं और ओडिशा में बीजेपी से एक मजबूत आदिवासी आवाज हैं. उनकी आदिवासी पहचान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पसंद बनाया है. उन्होंने क्योंझर सीट से 11, 577 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

ओडिशा के नए सीएम के चयन के लिए भूपेंद्र यादव के साथ ऑब्जर्वर बनाकर भेजे गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उनके नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि  ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बन रही है. नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद बुधवार को जनता मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ लेंगे. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 147 सीटों में 78 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले ओडिशा में विधानसभा चुनाव के आए नतीजों के एक हफ्ते बाद मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मोहन चरण माझी को विधायक दल का नेता चुना गया.

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर भेजे गए थे.

ओडिशा में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 12 जून को शाम 5 बजे आयोजित किया जा सकता है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. पीएम बुधवार को दोपहर ढाई बजे भुवनेश्वर पहुंच सकते हैं और हवाई अड्डे से राजभवन जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री बाद में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए जनता मैदान पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रस्तावित स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com