विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

एक ही दिन वाराणसी में रविदास मंदिर की यात्रा करेंगे पीएम मोदी और केजरीवाल

एक ही दिन वाराणसी में रविदास मंदिर की यात्रा करेंगे पीएम मोदी और केजरीवाल
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की यात्रा करने वाले हैं और ऐसी संभावना है कि इसी दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी यहां रविदास मंदिर की यात्रा करेंगे।

गुरु रविदास जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री सबसे पहले सुबह में रविदास मंदिर जाएंगे। वह मंदिर में 15 मिनट बिताएंगे और फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारेाह को संबोधित करने के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री उसी दिन दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

केजरीवाल दोपहर को करीब 12.10 बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे और उसके बाद रविदास मंदिर जाएंगे। यहां वह दिल्ली लौटने से पहले दोपहर को 2.45 बजे तक रुकेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा, अरविंद केजरीवाल, रविदास मंदिर, वाराणसी, PM Narendra Modi, Arvind Kejriwal, Ravidas Temple, Varanasi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com