संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) कल सोमवार 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले आज रविवार को सर्वदली बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे. बैठक से पहले टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एनडीए व यूपीए शासन के आंकड़े पेश करते हुए मौजूदा सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले आज लोकसभा और राज्यसभा के नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. तृणमूल कांग्रेस हमेशा भाजपा सरकार से संसद का मजाक न उड़ाने का आग्रह करती रहेगी. उन्होंने कहा कि विधि निर्माण एक गंभीर काम है. बिलों की जांच होनी चाहिए, न कि उनकी हत्या करनी चाहिए. उन्होंने एक ग्राफिक भी शेयर किया है और कहा है कि यह ग्राफिक एक खेदजनक कहानी बयां करता है.
Today. Another all-party meeting of Lok Sabha and Rajya Sabha leaders before Monsoon Session starts.
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 18, 2021
Trinamool to keep urging the BJP govt not to mock #Parliament.
Legislation is serious business. Bills needs to be SCRUTINIZED not bulldozed. This graphic👇tells a sorry tale pic.twitter.com/tMnVxMlOg7
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं