विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2024

विधायक का पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारना अपमानजनक, कार्रवाई नहीं होने पर फडणवीस को लिखूंगी पत्र : सुले

पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुले ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो लोगों का सम्मान करती है. क्या वे इस मुद्दे पर समझौता कर रहे हैं? क्या वे अपने सहयोगियों के ख़िलाफ़ हिंसा बर्दाश्त करेंगे?’’

विधायक का पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारना अपमानजनक, कार्रवाई नहीं होने पर फडणवीस को लिखूंगी पत्र : सुले
सुप्रिया सुले
पुणे:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की हालिया घटना को रविवार को 'अत्यधिक अपमानजनक' बताया और कहा कि यदि विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखेंगी.

पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुले ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो लोगों का सम्मान करती है. क्या वे इस मुद्दे पर समझौता कर रहे हैं? क्या वे अपने सहयोगियों के ख़िलाफ़ हिंसा बर्दाश्त करेंगे?''

पुणे छावनी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक सुनील कांबले ने शुक्रवार को शहर के ससून जनरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. कांबले वहां एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे. बाद में पुलिसकर्मी की शिकायत पर कांबले के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया.

सुले ने कहा, ‘‘मैं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस पर कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं उन्हें पत्र लिखूंगी.''

राजनीतिक दलों द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों के बीच सुले ने कहा कि उन्हें सीटों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी पर कोई आपत्ति नहीं है. सुले की राकांपा (शरद पवार गुट) और कांग्रेस महाराष्ट्र में सहयोगी हैं.

खरगे ने शनिवार को कहा था कि कांग्रेस सभी 545 लोकसभा क्षेत्रों पर काम कर रही है और सभी सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. उन्होंने हालांकि, यह भी कहा था कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के सभी घटकों के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा.

सुले ने कहा, ‘‘हर पार्टी हर सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. यह लोकतंत्र है और हर कोई अपनी ताकत का परीक्षण करना चाहता है. मुझे (खरगे ने जो कहा उस पर) कोई आपत्ति नहीं है.''

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम पर हाल ही में हुए हमले के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा, ‘‘ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) एक स्वतंत्र निकाय है और पश्चिम बंगाल में जो हुआ वह लोगों की भावना है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एजेंसी का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है.''

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के आवास पर छापेमारी के लिए गए ईडी अधिकारियों पर शुक्रवार को उसके समर्थकों ने हमला कर दिया.

भाजपा ने इस घटना को जहां संघीय ढांचे पर सीधा हमला करार दिया, वहीं उसके प्रतिद्वंद्वी केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर विरोधियों को निशाना बनाने के लिए ईडी सहित अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘न टायर्ड' और ‘न रिटायर' : हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने पूछा, क्या किसान और बेरोजगार युवा विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा हैं?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com