समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या किसान भी इस यात्रा का हिस्सा हैं या नहीं?
यादव ने यहां पार्टी दफ्तर में संवाददाताओं से कहा, ''विकसित भारत का सपना दिखाने वाली सरकार ने भारत को विकसित बनाने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुनी करने का दावा किया है. क्या किसान विकसित भारत के अभियान में हैं या नहीं? क्या किसानों की समृद्धि के बिना विकसित भारत संभव है?'
उन्होंने कहा, ''हमारे मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) से पूछिए कि 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का जो सपना दिखाया था, उनमें से कितना निवेश जमीन तक पहुंचा है? अगर निवेश जमीन तक पहुंचा है तो कितने युवाओं को नौकरियां मिल गई हैं?”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा के पास इन सवालों का जवाब नहीं है. इसलिए, भाजपा कभी भगवान के पीछे छिपती है तो कभी धर्म के पीछे छिपती है.' यादव ने इस बात पर जोर दिया कि ''2024 में बदलाव होगा.'
उन्होंने कहा, 'और, अगर हम इस अवसर (लोकसभा चुनाव) को जाने देते हैं, तो मुझे और आपको यह सोचना होगा कि क्या उसके बाद हमें अपना वोट डालने का कोई अवसर मिलेगा.'
ये भी पढ़ें- अदालत ने AAP नेता संजय सिंह को राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी से मिलने की अनुमति दी
ये भी पढ़ें- राम मंदिर समारोह : कर्नाटक में हिंदू श्रद्धालुओं को लुभाने में जुटीं BJP और कांग्रेस
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं