दिल्ली के मुस्तफाबाद से विधायक हाजी यूनुस ने एक वीडियो ट्वीट शेयर कर बताया कि उनके बच्चे जब गाड़ी में जा रहे थे उसी दौरान उनके बच्चों के गाड़ी को रोक कर उस पर हमला किया. हमले के दौरान गाड़ी में हाजी यूनुस के एक बेटा और दो बेटी बैठे हुए थे हालांकि इस मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस से कोई शिकायत नहीं की. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए इस मामले में आईपीसी की धारा 341/506/34 के तहत मामला दर्ज किया है.
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जिसमें मेरा बेटा और बेटियाँ थी
— Haji Yunus AAP (@HajiYunus_) August 26, 2022
5 युवा शराब में धूत सफ़ेद Scorpio गाड़ी पर सवार थे, उनके द्वारा मेरी गाड़ी को रोका गया व परिवार वालों के साथ बदतमीजी की गई !@CPDelhi कृपया करके इस पर सज्ञान ले@LtGovDelhi pic.twitter.com/XtPj6CLIXD
दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 24 तारीख की रात शास्त्री पार्क इलाके का है. हाजी यूनुस की गाड़ी में उनका बेटा मोहम्मद उनस था जिसकी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे कुछ लड़कों से बहसबाजी हुई थी. हालांकि किसी हमले का साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि सफेद रंग की स्कार्पियो कार नोएडा नंबर पर रजिस्टर्ड है इन युवकों की जल्दी पहचान कर इनसे पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी पर पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए दबाव बनाएंगे: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
विधायक की गाड़ी में बैठे उनके बेटे ने झगड़े के दौरान यह वीडियो बनाया और यह दावा कर रहे हैं कि पहले दिन नोएडा नंबर की गाड़ी ने विधायक की गाड़ी पर हमला किया था और वीडियो में दिख रहा है कि मोहम्मद अनस के साथ उसकी दो छोटी बहन ने भी गाड़ी में मौजूद है और वह लगातार पुलिस को कॉल करने की बात कह रहे हैं.
VIDEO: जस्टिस उदय उमेश ललित बने देश के नए CJI, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं