केरल में (Kerala) अज्ञात लोगों ने हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) पर सोमवार को पथराव कर दिया. रेलवे (Railway) के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम पांच बजे के करीब तब हुई जब ट्रेन उत्तरी केरल स्थित इस जिले के थिरुनवाया और तिरूर के बीच से गुजर रही थी. पुलिस ने कहा कि ट्रेन ने तिरुवनंतपुरम की अपनी यात्रा जारी रखी और इस हमले में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने मीडिया से कहा, ‘हमें रेलवे अधिकारियों ने सतर्क किया था. बदमाशों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
'प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक पथराव से ट्रेन की कुछ खिड़कियों पर मामूली खरोच आई है. यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस कासरगोड और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के बीच की दूरी को 8 घंटे और 5 मिनट में तय करेगी. जो कि राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में भी बहुत तेज है. राजधानी एक्सप्रेस से कासरगोड से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल तक के सफर में लगभग 10 घंटे और 45 मिनट लगते हैं. केरल के 11 जिलों को कवर करेगी. यह देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी.
देश में पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने इन ट्रेनों के रूट पर पड़ने वाले गांवों के लोगों को जागरूक करने का प्लान बनाया है. रेलवे इसके लिए मंडल स्तर पर जागरूक करने के लिए रेलवे कर्मचारियों की टीम बनाएगा. इसी साल फरवरी में तेलंगाना के महबूबाबाद जिले से गुजर रही सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया था. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इसका का संज्ञान लिया था. प्रारंभिक जांच के आधार पर अधिकारियों ने बताया था कि संभवत कुछ बच्चों ने ट्रेन पर पथराव किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर डिजिटल माध्यम से सिकंदराबाद (तेलंगाना) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई थी.
यह भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं