विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2013

15 फुट खुदाई पर होगा चमत्कार : शोभन सरकार

15 फुट खुदाई पर होगा चमत्कार : शोभन सरकार
उन्नाव:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामबक्श सिंह के किले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा सोना दबे होने की बात को नकारने के बाद भी संत शोभन सरकार के शिष्य का दावा है कि 15 फुट की गहराई तक खुदाई होने पर बड़ा चमत्कार होगा।

संत परमहंस स्वामी विरक्तानंद उर्फ शोभन सरकार ने सोमवार दोपहर बाद गंगा किनारे बने अपने बक्सर आश्रम में भक्तों से मुलाकात की। शोभन सरकार की तरफ से इस दौरान उनके शिष्य ओमजी महाराज ने कहा है कि करीब डेढ़ मीटर खुदाई में दीवार, कांच के टुकड़े, मिट्टी के टूटे बर्तन और खंभे का हिस्सा मिला है, जब 15 फुट की गहराई तक खुदाई हो जाएगी, तब बड़ा चमत्कार होगा।

अप्रत्यक्ष रूप से संत ने पुन: एक बार किले के नीचे सोने का महाखजाना होने का दावा किया है। हालांकि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी पहले ही महाखजाना होने की बात नकार चुके हैं। पांचवें दिन मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में खुदाई का काम जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोभन सरकार, उन्नाव का किला, किले में सोना, Shobhan Sarkar, Unnao Fort
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com