विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

केंद्र ने शुरू किया 'मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर' अभियान, बेकार सामान होंगे रिसाइकिल

3-सप्ताह का अभियान स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के वेस्ट को रिड्यूस, रियूज और कचरे को रिसाइकिल करने के संकल्प को मजबूत करेगा. साथ ही आदत बनाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए LiFE मिशन के उद्देश्य के साथ आगे आएगा.

केंद्र ने शुरू किया 'मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर' अभियान, बेकार सामान होंगे रिसाइकिल
'मेरी LiFE, मेरा स्वच्छ शहर' का समापन 5 जून को द प्लेज फॉर लाइफ के साथ होगा,
नई दिल्ली:

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कचरा प्रबंधन के लिए  'मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर' नाम से कार्यक्रम शुरू किया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 15 मई को इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की. इसके तहत ट्रिपल R- रिड्यूस (Reduce), रीयूज (Reuse) और रिसाइकिल (Recycle) को अपनाकर पूरे शहर में अभियान चलाया जाएगा. लोगों के पुराने कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, प्लास्टिक की वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसी गैर जरूरी इस्तेमाल की चीजों को लिया जाएगा, ताकि उन्हें रिसाइकल कर शहर को कचरा मुक्त बनाया जा सके. ये अभियान 5 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस तक सभी वार्डों में चलाया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में COP-26 में मिशन LiFE (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) का प्रस्ताव रखा, जिसमें पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से काम करने की कल्पना की गई थी. मिशन लाइफ प्रो प्लैनेट पीपल की भावना को मजबूत करता है. जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में, उद्देश्य एक प्रो-प्लैनेट स्तर पर व्यवहार परिवर्तन लाना है, जिसे व्यक्तिगत कार्रवाई के माध्यम से दैनिक जीवन शैली में शामिल किया जा सकता है.

3-सप्ताह का अभियान स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के वेस्ट को रिड्यूस, रियूज और कचरे को रिसाइकिल करने के संकल्प को मजबूत करेगा. साथ ही आदत बनाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए LiFE मिशन के उद्देश्य के साथ आगे आएगा.

'मेरी LiFE, मेरा स्वच्छ शहर' का समापन 5 जून 2023 को द प्लेज फॉर लाइफ के साथ होगा, जिसे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी के द्वारा प्रशासित किया जाएगा. सभी नागरिक वेबसाइट MyGov पर https://pledge.mygov.in/life-movement/ पर शपथ ले सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने आरआरआर थीम सॉन्ग प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया. प्रतियोगी एक थीम गीत लिख सकते हैं, रचना कर सकते हैं, गा सकते हैं और प्रस्तुत करके आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं. यह प्रतियोगिता 20 मई से 18 जून, 2023 तक MyGov प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
केंद्र ने शुरू किया 'मेरी लाइफ-मेरा स्वच्छ शहर' अभियान, बेकार सामान होंगे रिसाइकिल
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com