दिल्ली फ्रिज मर्डर: कोर्ट ने आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनीं

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनीं, जिन पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है.

दिल्ली फ्रिज मर्डर: कोर्ट ने आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनीं

नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनीं, जिन पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने कहा कि आरोपों पर दलीलें सुनी गई हैं और अभियोजन पक्ष द्वारा एक पत्र दायर किया गया है. न्यायाधीश कक्कड़ ने कहा कि कानूनी सहायता के वकील ने दलीलों और "आरोप पर शेष दलीलों को 20 मार्च दोपहर 2 बजे" संबोधित करने के लिए समय मांगा है. विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर बहस की, जबकि अधिवक्ता जावेद हुसैन आरोपी के कानूनी सहायता वकील के रूप में पेश हुए.


इससे पहले 21 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले में दायर चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए मामले को सत्र अदालत को सुपुर्द कर दिया था. पुलिस ने 24 जनवरी को मामले में 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. 

ये भी पढ़ें:-

मनीष सिसोदिया को दूसरे आरोपी के साथ शेयर करनी पड़ सकती है सेल, एक ही वार्ड में हैं खूंखार अपराधी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

"पूरे दिन होली पर करूंगा पूजा, आप भी...": केजरीवाल ने PM मोदी पर कसा तंज​



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)