विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2024

दिल्ली में कल NDA के बड़े नेताओं की बैठक, आंबेडकर विवाद समेत तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा

दिल्ली में कल शाम बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक होने वाली है. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है. ये बैठक शाम चार बजे की जाएगी.

दिल्ली में कल NDA के बड़े नेताओं की बैठक, आंबेडकर विवाद समेत तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली:

दिल्ली में कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बड़े नेताओं की बैठक होने वाली है. इस बैठक में आंबेडकर विवाद समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार कल शाम 4 बजे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर ये बैठक होगी.  इस दौरा ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी.  इसके अलावा एनडीए के घटक दलों में बेहतर तालमेल पर भी चर्चा होगी. बता दें कि कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती भी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर विपक्ष उन्हें घेरे में लगा हुआ है. और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?"

अमित शाह के इस बयान को लेकर सदन के बाद सड़क पर हंगामा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष के नेता अमित शाह पर बीआर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी और इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com