कर्नाटक के सीएम पर कांग्रेस में मंथन जारी है. सीएम पद के दोनों उम्मीदवार दिल्ली में हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर एक अहम बैठक भी हुई, जिसमें राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल शामिल हुए..अब देखना है कि कांग्रेस किस फॉर्मूले पर आगे बढ़ेगी. क्या ढाई-ढाई साल के सीएम का फॉर्मूला होगा या एक सीएम और एक डिप्टी सीएम होगा. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कल से ही दिल्ली में हैं. आज पार्टी अध्यक्ष खरगे और सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद किसी के नाम पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है.
वहीं सीएम पद के प्रबल दावेदार डी.के. शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि वह कोई पद पाने के लिए पार्टी को न धोखा देंगे, न पार्टी को ब्लैकमेल करेंगे. उन्होंने कहा, "अब 20 सीटें (लोकसभा चुनाव में) जीतना हमारा अगला लक्ष्य है. हमारी पार्टी एकजुट है, और मैं किसी को बांटना नहीं चाहता. मैं ज़िम्मेदार शख्स हूं. मैं न पार्टी को धोखा दूंगा, न पार्टी को ब्लैकमेल करूंगा." उन्होंने यह भी कहा कि वह आज जहां भी हैं, कांग्रेस की बदौलत ही हैं. डीके ने कहा, "हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है. मैं इसका हिस्सा हूं. एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी."
दिल्ली: कर्नाटक का मुख्यमंत्री तय करने के लिए कांग्रेस में चल रही बातचीत के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे। pic.twitter.com/l8tqcvgFSB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2023
इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रविवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष खरगे को कर्नाटक के मुख्यमंत्री का नाम चुनने के लिए अधिकृत किया गया. 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराकर जोरदार जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस मुख्यमंत्री की पसंद पर विचार कर रही है. कांग्रेस ने इसमें 135 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी इस बार महज 66 सीटों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें:
"मां सब कुछ देगी...", कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर बने सस्पेंस के बीच बोले डी.के. शिवकुमार
सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार... कौन होगा कर्नाटक का मुख्यमंत्री? कांग्रेस आज ले सकती है फैसला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं