मेरठ में 11वीं क्लास के एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक उसके साथ आईआईटी की कोचिंग के लिए जाने वाले उसके पड़ोसी ने ही उसकी हत्या की. पुलिस जांच में सामने आया कि गर्लफ्रेंड की फोटो को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और इसके चलते पड़ोसी ने छात्र की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया और कोर्ट में पेशी के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है.
पड़ोस में रहने वाले लड़के ने की छात्र की हत्या
वर्णिका एस्टेट निवासी किराना व्यापारी सुनील कुमार का इकलौता बेटा अभिनव और पड़ोस में रहने वाला आर्यन आईआईटी में एडमिशन के लिए JEE एंट्रेंस की तैयारी कराने वाले PW इंस्टीट्यूट (फिजिक्स वाला) की मेरठ मंगल पाण्डेय नगर स्थित ब्रांच में कोचिंग ले रहे थे. PW इंस्टीट्यूट की ये ब्रांच अभिनव की कॉलोनी से लगभग 15 किलोमीटर दूर है, इसलिए दोनों सहपाठी अभिनव की स्कूटी से कोचिंग आते जाते थे. वैसे अभिनव 11वीं का छात्र था और आर्यन 12वीं कर रहा है.
कोचिंग से नहीं लौटा अभिनव तो पुलिस में की शिकायत
शनिवार सुबह दोनों स्कूटी से कोचिंग क्लास अटेंड करने गए थे, लेकिन जब शाम तक अभिनव अपने घर वापस नहीं आया तो उसके परिजनों को चिंता हुई, उन्होंने पड़ोस में आर्यन के घर जाकर उससे अभिनव के बारे में पूछा तो आर्यन ने उसके बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. अंधेरा होने पर अभिनव के पिता सुनील कुमार ने थाना कंकड़खेड़ा में अभिनव के गुम होने की जानकारी दर्ज करवाई और उसके दोस्त आर्यन पर शक जाहिर किया.
आर्यन को हिरासत में लेकर पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पाया कि दोनों दोस्त अभिनव की स्कूटी से साथ साथ ही गए थे. पुलिस ने जब आर्यन से थोड़ा कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अभिनव की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार अभिनव ने आर्यन के मोबाइल फोन से आर्यन की गर्लफ्रेंड के कुछ फोटो और वीडियो चुरा लिए थे और उस लड़की को फोटो वीडियो की बात कहकर खुद से दोस्ती करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. आर्यन की गर्लफ्रेंड ने अभिनव की हरकतों के बारे में उसे बताया तो उसने अभिनव से बदला लेने के लिए उसकी हत्या की योजना बना डाली.
आर्यन ने बताया कैसे की थी अभिनव की हत्या
शनिवार को आर्यन, पार्टी करने के बहाने उसे उसी की स्कूटी से मेरठ शहर के आउटस्कर्ट पर बनी कॉलोनी के खाली इलाके में ले गया और मौका देखकर अपने पास छिपाए हथौड़े से आर्यन ने अभिनव के सिर पर वार कर दिया. अभिनव गिर पड़ा, इसके बाद भी आर्यन का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने ताबड़तोड़ अभिनव के सिर पर हथौड़े से कई वार किए.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद अभिनव का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया, अभिनव के परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों ने आक्रोश में अभिनव के शव को लाई एंबुलेंस को सड़क पर खड़ा करके जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि अकेला आर्यन इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सकता, जरूर उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं, इसलिए बाकी लोगों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
आर्यन को बाल सुधार गृह भेजा गया
मेरठ पुलिस ने आर्यन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे नाबालिक होने की वजह से बच्चा सुधार गृह भेज दिया गया है. मेरठ पुलिस ने इस मामले में और गहनता से जांच करने की बात कही है और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि जांच में जिसके भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं