विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2019

MDMK चीफ वाइको राजद्रोह मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई एक साल की जेल की सजा

साल 2009 में वाइको की किताब ‘नान कुटरम सत्तुगिरेन’(मैं आरोप लगा रहा हूं) के विमोचन के दौरान दिए गए उनके भाषण के कारण यह मामला दर्ज किया गया था.

MDMK चीफ वाइको राजद्रोह मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई एक साल की जेल की सजा
एमडीएमके प्रमुख वाइको.
चेन्नई:

एमडीएमके प्रमुख वाइको को चेन्नई की एक अदालत ने राजद्रोह के एक मामले में शुक्रवार को दोषी ठहराया. यह मामला तमिलनाडु सरकार ने 2009 में दर्ज कराया था. उन्हें एक साल साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है. जज जे. शांति ने वाइको को राजद्रोह के मामले में दोषी ठहराया. अदालत में मौजूद वाइको ने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की नरमी बरते जाने की कभी अपील नहीं की.

दोषसिद्धि के खिलाफ एक याचिका दर्ज कराई गई ताकि आदेश के खिलाफ याचिका दायर की जा सके. परिणामस्वरूप, दोषसिद्धि और सजा पर एक महीने की रोक लग गई. पुलिस ने वाइको के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह) में मामला दर्ज किया था.

बिजली कटौती के मुद्दे पर शख्स को सोशल मीडिया पोस्ट करना पड़ा भारी, राजद्रोह की धारा में हुई गिरफ्तारी

साल 2009 में वाइको की किताब ‘नान कुटरम सत्तुगिरेन'(मैं आरोप लगा रहा हूं) के विमोचन के दौरान दिए गए उनके भाषण के कारण यह मामला दर्ज किया गया था.

(इनपुट- भाषा)

अदालत ने राजद्रोह के मामले में वाइको को दी जमानत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार : सांसद पप्पू यादव एससी-एसटी एक्ट, ओबीसी और आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर तीन दिन की यात्रा करेंगे
MDMK चीफ वाइको राजद्रोह मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई एक साल की जेल की सजा
आपराधिक अवमानना की कार्रवाई क्यों न की जाए? झूठे हलफनामे पर यूपी जेल विभाग के प्रमुख सचिव को SC का नोटिस
Next Article
आपराधिक अवमानना की कार्रवाई क्यों न की जाए? झूठे हलफनामे पर यूपी जेल विभाग के प्रमुख सचिव को SC का नोटिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com