विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

राहुल गांधी ने मज़दूरों के साथ बातचीत का VIDEO किया शेयर तो भड़कीं मायावती, बोलीं- हमदर्दी कम, नाटक ज्यादा, इससे अच्छा...

मायावती ने कहा, "आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है."

राहुल गांधी ने मज़दूरों के साथ बातचीत का VIDEO किया शेयर तो भड़कीं मायावती, बोलीं- हमदर्दी कम, नाटक ज्यादा, इससे अच्छा...
मायावती ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) प्रवासी मज़दूरों के मुद्दे पर लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही हैं. बसें चलाने को लेकर कांग्रेस को नसीहत देने के बाद अब मायावती ने बगैर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नाम लिए प्रवासी मज़दूरों के साथ बातचीत का वीडियो साझा करने पर उन पर निशाना साधा है. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेसी नेता द्वारा दिखाया जा रहा वीडियो हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है. 

मायावती ने शनिवार को एक बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा- "वैसे ही वर्तमान में कांग्रेसी नेता द्वारा लॉकडाउन त्रासदी के शिकार कुछ श्रमिकों के दुःख-दर्द बांटने सम्बंधी जो वीडियो दिखाया जा रहा है वह हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है. कांग्रेस अगर यह बताती कि उसने उनसे मिलते समय कितने लोगों की वास्तविक मदद की है तो यह बेहतर होता. 

अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, "आज पूरे देश में कोरोना लॉकडाउन के कारण करोड़ों प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा दिख रही है उसकी असली कसूरवार कांग्रेस है क्योंकि आजादी के बाद इनके लम्बे शासनकाल के दौरान अगर रोजी-रोटी की सही व्यवस्था गांव/शहरों में की होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करना पड़ता?"

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह मज़दूरों के साथ बातचीत का वीडियो शेयर किया था. वीडियो में राहुल गांधी ने घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वे हरियाणा से आ रहे हैं और करीब 100 किलोमीटर की दूरी तक कर चुके हैं. खाने के सवाल पर एक प्रवासी परिवार ने बताया कि रास्ते में कुछ मिल गया तो खा लेते हैं वरना ऐसे ही चल रहे हैं. परिवार ने कहा लॉकडाउन से पहले अगर कुछ गैप दे दिया जाता तो सब अपने गांव निकल जाते हैं. हर बार लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ रही है. इसलिए घर जाने को मजबूर हैं.

वीडियो: राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से की थी बात, अब वीडियो जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
राहुल गांधी ने मज़दूरों के साथ बातचीत का VIDEO किया शेयर तो भड़कीं मायावती, बोलीं- हमदर्दी कम, नाटक ज्यादा, इससे अच्छा...
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com