उदित राज पर मायावती का पलटवार.
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने सोमवार को बीएसपी चीफ मायावती के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर अब मायावती हमलावर हैं. मायावती ने अब उदित राज पर पलटवार (Mayawati On Udit Raj) करते हुए उनको दलबदलू करार दिया है. बीएसपी चीफ ने कहा कि उदित राज के बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट के जरिए उदित राज को जमकर घेरा. इससे पहले उनके भतीजे आकाश आनंद ने भी उदित राज को निशाने पर लिया था. अब मायावती उदित राज और कांग्रेस दोनों पर ही हमलावर हैं.
उदित राज के बयान से भड़कीं मायावती ने कांग्रेस को संविधान विरोधी करार दिया. उन्होंने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर कहा कि कुछ दलबदलू अवसरवादी और स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे बहुजन समाज को सावधान रहने और उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है. क्योंकि वे सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति' मूवमेंट से अनभिज्ञ और अपरिचित हैं.
3. साथ ही, कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे 'सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति' मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2025
कांग्रेस पर मायावती का हमला
उदित राज ने मायावती पर सामाजिक आंदोलन का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए उनका गला घोंट दिए जाने की विवादित टिप्पणी की थी. बीएसपी सुप्रीमो ने अब कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी शोषित-पीड़ित दलितों की सोच और नीतियों पर खरी और विश्वसनीय नहीं हो सकती. उन्होंने कांग्रेस पर दलितों और वंचितों का तिरस्कार करने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी स्वार्थ के लिए जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान' के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई उनके किसी भी बहकावे में आने वाले नहीं हैं. वे जागरूक, सतर्क और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.
उदित राज ने मायावती पर क्या कहा ?
उदित राज ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएसपी को जमकर घेरा और मायावती पर विवादित टिप्पणी की थी. मायावती और बीएसपी को जमकर घेरने के बाद उदित राज ने ये भी साफ कर दिया कि उनके इस बयान को कांग्रेस से न जोड़ा जाए. उदित राज ने बीएसपी की राजनीति को दूसरी दिशा में मोड़े जाने का आरोप लगाते हुए वक्त रहते सामाजिक आंदोलन बचाने की चुनौती दी थी. मायावती पर हमलावर कांग्रेस नेता ने कहा कि बीएसपी तथाकथित अंबेडकरवादी जाति तक तो तोड़ नहीं सकी. अब पार्टी को जातिवाद और जातीय संगठन से बाज आना चाहिए. कब तक ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य के खिलाफ बोलकर लोगों को इकट्ठा करते रहोगे.
कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो , जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो ।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 17, 2025
बसपा की चीफ सुश्री मायावती जी ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है,
अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है ।@ANI@PTI_News @ians_india pic.twitter.com/zWfQNsShre
उन्होंने कहा कि अब खुद में बदलाव लाने की जरूरत है. मुसलमान के खिलाफ बोलकर हिंदुओं को और सवर्ण की आलोचना करके दलितों और पिछड़ों को एकजुट किया जाता है. अब इस रास्ते को छोड़ने की जरूरत है. उदित राज ने कहा कि दलित अकेले नहीं लड़ सकता. उन्होंने मायावती पर सामाजिक आंदोलन का गला घोंटने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं