“जुल्म सह लेंगे, मगर मुल्क पर आंच नहीं आने देंगे”: जमीयत की बैठक में भावुक होते हुए बोले मौलाना महमूद मदनी

जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यकीनन हम मुश्किल दौर से गुजर रहे है हालात मुश्किल है मगर मायूसी नही है. मुश्किल झेलने के लिए ताकत चाहिये मगर हम कमजोर है, कमजोरी का मतलब ये नही कि जेल ओर फांसी हो जाए. अगर जमीयत का ये फैसला है कि हम संदेशवाहक है ओर जुल्म को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन अपने मुल्क पर आंच नही आने देंगे तो ये हमारी ताकत है. 

“जुल्म सह लेंगे, मगर मुल्क पर आंच नहीं आने देंगे”: जमीयत की बैठक में भावुक होते हुए बोले मौलाना महमूद मदनी

मंदिर-मस्जिद विवाद पर भावुक हुए मौलाना महमूद मदनी

देवबंद:

मंदिर-मस्जिद विवाद (Mandir Masjid Controversy) को लेकर आज यूपी के देवबंद (Deoband) में जमीयत उलेमा ए हिंद (Jamiat Ulama-I-Hind) की बैठक हुई. इसमें जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी देश में चल रहे विवाद पर अचानक से भावुक हो गए. मदनी ने भावुक होते हुए कहा कि हमें अपने ही देश में अजनबी बना दिया गया है. हम हर जुल्म सह लेंगे लेकिन वतन पर आंच नहीं आने देंगे.

देवबंद में देश में चल रहे मस्जिद विवाद को लेकर बैठक में कई अहम बातें कही गई. इसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से तमाम विवाद पर अपना पक्ष तय किए जाने की बात कही जा रही थी. इसी दौरान मौलाना मदनी ने देश में सामाजिक एकता पर जोर दिया. साथ ही, मंदिर-मस्जिद के मुद्दे पर जारी सियासत पर अपना दुख भी जाहिर किया.

जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यकीनन हम मुश्किल दौर से गुजर रहे है हालात मुश्किल है मगर मायूसी नही है. मुश्किल झेलने के लिए ताकत चाहिये मगर हम कमजोर है, कमजोरी का मतलब ये नही कि जेल ओर फांसी हो जाए. अगर जमीयत का ये फैसला है कि हम संदेशवाहक है ओर जुल्म को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन अपने मुल्क पर आंच नही आने देंगे तो ये हमारी ताकत है. 

मौलाना मदनी ने कहा कि हमें पैगंबर से ताकत मिली है. हम हर चीज से समझौता कर सकते हैं, लेकिन अपने इमान से समझौता नहीं. हमारा इमान हमें सिखाता है कि हमें मायूस नहीं होना है. हमें उनके ऐक्शन प्लान पर नहीं चलना है, हमें अपना मेल-जोल बढ़ाना होगा. मौलाना ने कहा कि वे लोग मुल्क से गद्दारी कर रहे हैं जो विवाद को जन्म देते हैं. ऐसे लोग आपसी भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: “हमने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे झुकाना पड़े सिर”- गुजरात यात्रा पर बोले पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: पंजाब की आप सरकार का बड़ा फैसला, 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा हटाई

ये भी पढ़ें: लालू के प्रशंसकों ने जुदा अंदाज में बटोरी सुर्खियां, भैंस पर सवार होकर उनसे मिलने पहुंचे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: राज्‍यसभा चुनाव को लेकर खुलकर बोले जयंत चौधरी, कहा- मैंने राज्‍यसभा जाने के लिए जिद नहीं की