विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2018

मैच फिक्सिंगः क्रिकेटर श्रीसंत की याचिका पर जनवरी में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

मैच फिक्सिंग के चलते क्रिकेट खेलने पर लगे लाइफ टाइम बैन के मामले में श्रीसंत (S. Sreesanth) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में सुनवाई की बात कही है.

मैच फिक्सिंगः क्रिकेटर श्रीसंत की याचिका पर जनवरी में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद क्रिकेट खेलने पर लगे आजीवन प्रतिबंध को श्रीसंत (S. Sreesanth) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उनका मुकदमा सलमान खुर्शीद लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेट खेलने पर लाइफ टाइम बैन का मामले में श्रीसंत की याचिका पर जनवरी में सुनवाई की बात कही है. श्रीसंत की ओर से पेश वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि श्रीसंत 35 साल के हो चुके हैं, लिहाजा मामले की जल्द सुनवाई हो. 

दरसअल, श्रीसंत ने लाइफ टाइम बैन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. याचिका में कहा है कि बैन खिलाडी के तौर पर और उनकी प्रतिष्ठा से जुड़े  मौलिक अधिकार का उल्लंघन है. बता दें कि केरल हाईकोर्ट की सिंगल जज की पीठ ने बैन को हटा दिया है,  लेकिन BCCI की अपील पर दो जजों की बेंच ने एकल पीठ के फैसले को पलटते हुए बैन को फिर से लगा दिया. इसी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com