
आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है बिलासपुर जिला, जहां बसा है मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 270582 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी को 67950 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बसपा उम्मीदवार जयेन्द्र सिंह पाटले को 53843 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 14107 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मस्तूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप लहरिया ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 86509 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी को 62363 वोट मिल पाए थे, और वह 24146 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी को कुल 54002 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह डहरिया दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 44794 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 9208 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं