विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2023

कर्नाटक में BJP छोड़ रहे नेता, केंद्र ने कांग्रेसियों पर छापों के लिए भेजे सैकड़ों ED अफसर : कांग्रेस का दावा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि उनकी पार्टी के पास इस बारे में "प्रामाणिक जानकारी" है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव के लिए खुद के प्रत्याशी चुनने में नाकाम रही है. सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि चुनावी राज्य में 'सामूहिक तौर पर लोग BJP छोड़कर जा रहे हैं...'

कर्नाटक में BJP छोड़ रहे नेता, केंद्र ने कांग्रेसियों पर छापों के लिए भेजे सैकड़ों ED अफसर : कांग्रेस का दावा
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया, "हमारे पास प्रामाणिक जानकारी है कि BJP कर्नाटक में अपने उम्मीदवार नहीं चुन पा रही है..."
नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों के लोगों को कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों के ख़िलाफ़ छापे मारने के लिए रवाना कर दिया है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि उनकी पार्टी के पास इस बारे में "प्रामाणिक जानकारी" है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव के लिए खुद के प्रत्याशी चुनने में नाकाम रही है. सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि चुनावी राज्य में 'सामूहिक तौर पर लोग BJP छोड़कर जा रहे हैं...'

उन्होंने कहा, "हमारे पास प्रामाणिक जानकारी है कि BJP अपने उम्मीदवार नहीं चुन पा रही है, और BJP के मंत्री और विधायक चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं... कर्नाटक में BJP में सामूहिक रूप से लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं... लगभग 10 विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद सदस्य, दर्जनों की तादाद में उनके बोर्ड तथा कॉरपोरेशन चेयरमैन ने इस्तीफा दे दिया है, और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं..."

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "सो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना आखिरी हथियार इस्तेमाल किया है, और वह भी पूरी तरह नाकाम होगा... हमारे पास सूचना है कि इनकम टैक्स और ED के सैकड़ों अधिकारियों को कर्नाटक भेजा गया है, ताकि समूचे सूबे में कांग्रेस नेताओं, प्रत्याशियों और संभावित प्रत्याशियों पर छापे मारे जा सकें..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पाकिस्‍तान की क्‍या मजबूरी... बिलावल के बाद अब नवाज ने गाया भारत संग 'दोस्ती का तराना'
कर्नाटक में BJP छोड़ रहे नेता, केंद्र ने कांग्रेसियों पर छापों के लिए भेजे सैकड़ों ED अफसर : कांग्रेस का दावा
बहराइच हिंसा : इन दो महिलाओं ने संभाली ज़िम्मेदारी, जानें कौन हैं एसपी वृंदा शुक्ता और डीएम मोनिका रानी
Next Article
बहराइच हिंसा : इन दो महिलाओं ने संभाली ज़िम्मेदारी, जानें कौन हैं एसपी वृंदा शुक्ता और डीएम मोनिका रानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com