विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

कोविड के बढ़ते मामले देख हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में मास्क किया गया अनिवार्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक समीक्षा बैठक की और राज्यों को सतर्क रहने और COVID-19 की तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी.

कोविड के बढ़ते मामले देख हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में मास्क किया गया अनिवार्य
देश में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में एहतियात के तौर पर कई राज्यों ने मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक समीक्षा बैठक की और राज्यों को सतर्क रहने और COVID-19 की तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पताल बुनियादी ढांचे में मॉक ड्रिल करने का भी आग्रह किया.उन्होंने जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाने के साथ-साथ कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के बारे में जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया.

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जनता से कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने का आग्रह किया है. जिला प्रशासन और पंचायतों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इसे राज्य के सभी हिस्सों में लागू किया जाए.

केरल

केरल ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने के बाद कहा कि कोविड से संबंधित मौतें ज्यादातर 60 साल से ऊपर के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह से पीड़ित लोगों में होती हैं. 

पुडुचेरी 

पुडुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. एक बयान में कहा गया है कि अस्पतालों, होटलों, रेस्तरां, शराब की दुकानों,  मनोरंजन वाली जगह, सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना चाहिए.

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश की मंत्री ने कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान का किया समर्थन

ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका में IMF-विश्व बैंक, G20 की बैठकों में करेगी शिरकत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com