विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

शहीदों का अपमान : मंत्री गौतम सिंह को लोगों ने बनाया बंधक!

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार सरकार में मंत्री गौतम सिंह को शुक्रवार को छपरा के कोपा समहोता गांव के लोगों ने बंधक बना लिया। गौतम सिंह, जम्मू−कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए जवान प्रेमनाथ सिंह के परिवारवालों से मिलने गए थे।
पटना: बिहार सरकार में मंत्री गौतम सिंह को शुक्रवार को छपरा के कोपा समहोता गांव के लोगों ने बंधक बना लिया। गौतम सिंह, जम्मू−कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए जवान प्रेमनाथ सिंह के परिवारवालों से मिलने गए थे।

गांववालों को इस बात से नाराजगी थी कि छपरा के ही रहने वाले गौतम सिंह घटना के दो दिन बाद क्यों उनकी सुध-बुध लेने पहुंचे, हालांकि मंत्री जी ने खुद को बंधक बनाए जाने की खबर से इनकार किया है।

उनका कहना है कि गांववालों को शिकायत जरूर थी, लेकिन सरकार से कोई नाराजगी नहीं थी। और वह इसके बाद शहीद हुए दूसरे जवान के परिवार से मिलने के लिए उसके गांव रवाना हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छपरा, शहीदों का अपमान, मंत्री गौतम सिंह, Insult Of Martyrs, Minister Gautam Singh, Chhapra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com