बुधिया सिंह (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर:
खोरधा की बाल कल्याण समिति ने मुंबई के एक फिल्म निर्माता को नोटिस जारी कर मैराथन बालक बुधिया सिंह के बारे में जानकारी मांगी है जो कथित तौर पर करीब दो महीने से लापता है। सीडब्ल्यूसी ने निर्माता सुभामित्रा सेन को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है।
सीडब्ल्यूसी ने नगर पुलिस को गुमशुदगी का एक मामला दर्ज करने और बुधिया का पता लगाने को भी कहा है। बुधिया कहां है इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। वह 10 मई को एक खेल छात्रावास से रवाना हुआ था।
बुधिया ने 2006 में चार साल की उम्र में भुवनेश्वर से पुरी तक 65 किलोमीटर की दूरी दौड़कर 7 घंटे दो मिनट में पूरी की थी। उसका नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी शामिल किया गया था। अभी वह 14 साल का है।
बताते चलें कि 5 अगस्त को बुधिया के जीवन पर आधारित निर्देशक सौमेंद्र पाधी की फिल्म 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अभिनेता मनोज वाजपेयी ने बुधिया के कोच बिरंची दास का किरदार निभाया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सीडब्ल्यूसी ने नगर पुलिस को गुमशुदगी का एक मामला दर्ज करने और बुधिया का पता लगाने को भी कहा है। बुधिया कहां है इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। वह 10 मई को एक खेल छात्रावास से रवाना हुआ था।
बुधिया ने 2006 में चार साल की उम्र में भुवनेश्वर से पुरी तक 65 किलोमीटर की दूरी दौड़कर 7 घंटे दो मिनट में पूरी की थी। उसका नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी शामिल किया गया था। अभी वह 14 साल का है।
बताते चलें कि 5 अगस्त को बुधिया के जीवन पर आधारित निर्देशक सौमेंद्र पाधी की फिल्म 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अभिनेता मनोज वाजपेयी ने बुधिया के कोच बिरंची दास का किरदार निभाया है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बुधिया सिंह, बुधिया सिंह - बॉर्न टू रन, मनोज वाजपेयी, Budhia Singh, Budhia Singh Missing, Budhia Singh- Born To Run