विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

'आउच...' अब तक नहीं देखी तो जरूर देखें मनोज वाजपेयी की यह शॉर्ट फिल्म

'आउच...' अब तक नहीं देखी तो जरूर देखें मनोज वाजपेयी की यह शॉर्ट फिल्म
फिल्म के एक दृश्य में मनोज वाजपेयी और पूजा चोपड़ा.
नई दिल्ली: रिश्ते खूबसूरत होते हैं पर कभी- कभी थोड़े पेचीदा भी हो जाते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि कहानी का अंत हमेशा सुखद ही हो. और यदि आपको लगता है कि प्यार में दिमाग से नहीं दिल से ही काम लेना चाहिए तो हो सकता है आपको थोड़ा और सोचने की ज़रूरत है. नीरज पांडे की शॉर्ट फिल्म 'आउच' में मनोज वाजपेयी की हालत देख आप ज़रूर समझ जाएंगे कि हम क्या कहना चाह रहे हैं. फिल्म में उनके साथ पूजा चोपड़ा भी नज़र आ रही हैं.

कुल 14 मिनट की यह कहानी विनय (मनोज) और प्रिया (पूजा) की बातचीत के आसपास घूमती है. दोनों साथ काम करते हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं. लेकिन समस्या यह है कि दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. दोनों तय करते हैं कि अपने रिश्ते के बारे में अपने-अपने पति-पत्नी को बताएंगे ताकि एक-दूसरे के साथ नई ज़िंदगी शुरू कर सकें. इसके बाद क्या होता है यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

यहां देखें फिल्म- (वीडियो के कुछ हिस्से बच्चों के देखने के लिए अनुचित हो सकते हैं.)



दो दिन पहले रिलीज़ हुई इस फिल्म को अब तक करीब 3 लाख लोग देख चुके हैं और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. ट्विटर पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आउच, मनोज वाजपेयी, पूजा चोपड़ा, नीरज पांडे, शॉर्ट फिल्म आउच, नीरज पांडे आउच, Ouch Short Film, Ouch, Neeraj Pandey, Manoj Bajpayee, Pooja Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com