विज्ञापन

राजनीतिक लाभ के लिए कर्नाटक में कई नेता 'हनी ट्रैप', जानिए कैसे खेला जाता है ये गंदा खेल

बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने दावा किया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए ब्लैकमेल की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है.

राजनीतिक लाभ के लिए कर्नाटक में कई नेता 'हनी ट्रैप', जानिए कैसे खेला जाता है ये गंदा खेल
कर्नाटक में मंत्रियों, विधायकों ने 'हनी ट्रैप' के प्रयासों का आरोप लगाया
नई दिल्‍ली:

कर्नाटक विधानसभा में जब सहकारिता मंत्री के. एन. राजन्ना ने बताया कि राज्‍य में 48 लोग 'हनी ट्रैप' के जाल में फंस चुके हैं और इसमें कई नेता भी शामिल हैं, तो हड़कंप मच गया. इसके बाद तो कर्नाटक में कई दलों के विधायकों ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की राजनीति में 'हनी ट्रैप' एक हथियार के रूप में इस्‍तेमाल हो रहा है. राजनीतिक महत्‍वाकांक्षाओं को गलत तरीके से साधने के लिए कुछ लोग इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं. कर्नाटक की राजनीति में 'हनी ट्रैप' का मुद्दा कोई नया नहीं है. सरकार अब इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए हाई लेवल जांच कराने की बात कह रही है. आइए आपको बताते हैं कर्नाटक की राजनीति में हनी ट्रैप का मामले कैसे तूल पकड़ता जा रहा है. 

हनी ट्रैप एक गंभीर मुद्दा... सदन में बोले राज्य के गृह मंत्री  

कर्नाटक में विभिन्न दलों के विधायकों ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक में राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘हनी ट्रैप'' (मोहपाश में फंसाना) के प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने विपक्ष के दावों का समर्थन किया और ऐसे मामलों की उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया. आरोपों का जवाब देते हुए परमेश्वर ने ऐसी प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर बल दिया. गृह मंत्री ने विधानसभा में कहा, ‘यदि हमें अपने सदस्यों की गरिमा बनाए रखनी है, तो हमें ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी होगी, यह एक गंभीर मुद्दा है.' उन्होंने कहा, 'मैं इसकी उच्चस्तरीय जांच का आदेश दूंगा.'

Latest and Breaking News on NDTV

'लोग कहते हैं कर्नाटक में सीडी बनाने वाली फैक्टरी'

सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने सदन को बताया कि राज्य में 48 लोग हनी ट्रैप के शिकार हुए हैं और उनके अश्लील वीडियो प्रसारित किए गए हैं, वहीं राज्य के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने आरोप लगाया कि राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री पर हनी ट्रैप के दो असफल प्रयास किये गये.  राजन्ना ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि कर्नाटक में सीडी (कॉम्पैक्ट डिस्क) और पेन ड्राइव बनाने वाली फैक्टरी है. मुझे पता चला है कि राज्य में 48 लोगों की सीडी और पेन ड्राइव मौजूद हैं. यह नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है और कई केंद्रीय मंत्री भी इसके जाल में फंसे हैं.'

ब्लैकमेल की रणनीति

बजट पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने दावा किया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को खत्म करने के लिए ब्लैकमेल की रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है. बीजेपी भाजपा विधायक वी सुनील कुमार ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग अपने विरोधियों को हरा नहीं सके, वे अपने राजनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ‘ब्लैकमेलिंग' का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया, क्योंकि एक मंत्री ने दावा किया है कि 48 लोग ‘हनी ट्रैप' में फंस गए हैं. कुमार ने कहा, ‘जब कोई मंत्री ऐसा बयान देते हैं, तो स्थिति गंभीर हो जाती है. अगर सरकार ने इस पर कार्रवाई नहीं की और उचित जवाब नहीं दिया, तो हम यह मान लेंगे कि इसमें सरकार शामिल है.'

कर्नाटक में ‘हनी ट्रैप' की पहली घटना नहीं

राज्य के लोक निर्माण मंत्री जारकीहोली ने दावा किया कि राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री पर हनी ट्रैप के दो असफल प्रयास किये गये. जारकीहोली ने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, '... (एक मंत्री पर हनी ट्रैप के) दो बार प्रयास हुए, लेकिन ये सफल नहीं हुए. यह कर्नाटक में ‘हनी ट्रैप' की पहली घटना नहीं है.' घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह की चाल नहीं चलनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी स्थितियों का फायदा उठाते हैं और इसे रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमने संबंधित मंत्री से शिकायत दर्ज कराने को कहा है, उसके बाद ही पुलिस कार्रवाई कर सकती है और जांच शुरू कर सकती है.' जारकीहोली ने इस बात पर जोर दिया कि इसके लिए जो लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हम मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) से बात करेंगे... इस बारे में गृह मंत्री (परमेश्वर) से भी चर्चा कर चुके हैं. अगर कोई शिकायत है, तो इससे जांच में मदद मिलेगी.'

पहले पुलिस में शिकायत दर्ज हो, फिर...

‘हनी ट्रैप' के खिलाफ गैर-पक्षपातपूर्ण लड़ाई की आवश्यकता पर बल देते हुए जारकीहोली ने कहा कि सभी दलों के नेता इसके शिकार हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘पहले की सरकारों में भी लोग ‘हनी ट्रैप' के शिकार हुए थे, कुछ नाम सुने गए थे, अब हमारे लोगों (कांग्रेस) के नाम सुने गए हैं, यदि भविष्य में भी ऐसा हो तो आश्चर्य नहीं होगा. यह बंद होना चाहिए.' उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने भी मामले में पुलिस शिकायत की मांग का समर्थन किया. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘पहले पुलिस थाने में शिकायत दी जाए, फिर उसकी जांच की जाएगी.'

क्‍या होता है हनी ट्रैप 

हनी ट्रैप एक प्रकार की जासूसी तकनीक है. इसमें किसी शख्‍स को आकर्षित करने और उसका विश्वास हासिल करने के लिए महिला या पुरुष का इस्‍तेमाल किया जाता है. आमतौर पर इसका मकसद खुफिया जानकारी निकलवाना, छवि खराब करना या व्यक्ति को किसी विशिष्ट कार्य के लिए प्रेरित करना होता है. दुनियाभर में हनी ट्रैप के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 'हनी ट्रैप के शिकार हुए 48 विधायक', कर्नाटक के मंत्री बोले- डायरेक्टर कौन? पता चलना जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: