विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2011

मैं मनीष तिवारी को माफ कर चुका हूं : हजारे

अहमदनगर: कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी की टिप्पणी को लेकर उन्हें अपने वकील की ओर से नोटिस जारी किए जाने के कुछ घंटे बाद गांधीवादी अन्ना हजारे ने कहा कि वह तिवारी को माफ कर चुके हैं। हजारे ने कहा कि पुणे स्थित उनके वकील मिलिंद पवार ने तिवारी को कानूनी नोटिस भले ही भेजा है, लेकिन वह खुद कांग्रेस सांसद को माफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर तिवारी लिखित तौर पर माफी नहीं भी मांगते हैं तो वकील को उन्हें माफ कर देना चाहिए। इससे पहले हजारे के वकील ने तिवारी को कानूनी नोटिस भेजकर गांधीवादी को ऊपर से नीचे तक भ्रष्ट बताने पर कांग्रेस प्रवक्ता से लिखित में माफी मांगने के लिए कहा था। तिवारी को भेजे गए नोटिस में मांग की गई कि आप माफी के साथ खुद और अपनी पार्टी की ओर से लिखित पत्र लिखें, जिसमें भविष्य में (हजारे के बारे में) गलत लांछन और मानहानि वाले बयान नहीं दोहराने का वचन हो। इसमें कहा गया कि कांग्रेसी नेता ने हजारे के बारे में मानहानि वाले बयान देकर आईपीसी की धाराओं 499 और 500 के तहत अपराध किया है। गौरतलब है कि तिवारी ने सावंत आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए हजारे पर निशाना साधा था और उन पर ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com