हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ रोहतक पुलिस ने कथित तौर पर आपराधिक धमकी देने और लोकसभा चुनाव के दौरान अपने प्रभाव का बेवजह इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रोवर और एक अन्य व्यक्ति रमेश लोहार के खिलाफ शिवाजी नगर पुलिस थाने में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है. लोहार हिस्ट्रीशीटर हैं. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस की यह कार्रवाई यहां की एक अदालत द्वारा शिवाजी नगर के थाना प्रभारी दिलबाग सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किए जाने के बाद हुई है.
गौरतलब है कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लोकेन्दर सिंह फोगाट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि ग्रोवर, लोहार तथा 50-60 लोगों का एक दल 12 मई को मतदान के दिन रोहतक में एक पोलिंग बूथ में घुस गया था. इन लोगों ने वहां अराजकता मचाई और बूथ पर कब्जा करने की मंशा से इन्होंने मतदाताओं को धमकाया. फोगाट की इस शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई. शिकायत में फोगाट ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के लिए ग्रोवर और लोहार ने उन्हें भी धमकाया था. रोहतक से भाजपा विधायक ग्रोवर ने इन आरोपों से शुरुआत में इनकार किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं