विज्ञापन

मणिपुर के चुराचांदपुर में 10 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न, हिरासत में नाबालिग आरोपी

मणिपुर साल 2023 से अशांत है. यहां शांति बहाली के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान राज्‍य में आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. इनमें यौन उत्‍पीड़न के मामले भी शामिल हैं.

मणिपुर के चुराचांदपुर में 10 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न, हिरासत में नाबालिग आरोपी
मेइती-कुकी समुदायों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद जातीय तनाव और बढ़ गया...(AI इमेज)
चुराचांदपुर:

मणिपुर के चुराचांदपुर में एक 10 वर्षीय लड़की के यौन उत्‍पीड़न का मामला सामने आया है. बच्‍ची को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, पुलिस ने यौन उत्‍पीड़न का मामला दर्ज कर आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है. मणिपुर की स्‍थानीय पुलिस ने 4 अप्रैल को बताया कि देर से मिली रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि चुराचांदपुर जिले में एक लड़के ने 10 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया. नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि लड़की चंदेल जिले की निवासी है, लेकिन इन दिनों वह दक्षिणी मणिपुर के चुराचांदपुर में रह रही थी. यौन उत्‍पीड़न के बाद लड़की को शुक्रवार को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्‍य बनी हुई है.   

महिला पुलिस थाना, चुराचांदपुर की टीम सहित मणिपुर पुलिस की टीमें पूछताछ के लिए चुराचांदपुर जिले के जिला अस्पताल पहुंचीं. इसके बाद अपराधी की पहचान करने के बाद, पुलिस टीमों द्वारा शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर तलाशी ली गई. काफी तलाश करने के बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया. 

पिछले कुछ समय से मणिपुर में नाबालिग लड़कियों पर कथित यौन उत्‍पीड़न के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है, जिससे महिलाओं में काफी गुस्‍सा है. कई महिला समूहों ने नाबालिग लड़कियों के खिलाफ हो रहे यौन उत्‍पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. 

बता दें कि मई 2023 में इंफाल घाटी स्थित मेइती और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद से लगभग 260 लोगों की जान जा चुकी है. संघर्ष के शुरुआती चरण के दौरान मणिपुर के विभिन्न थानों से कई हजार हथियार लूट लिए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: