हैदराबाद के बोराबंदा इलाके में एक शख्स की उस समय मौत हो गई जब वो अपनी प्रेमिका के लिए पिज्जा लेकर उसके घर गया था. प्रेमी प्रेमिका के पिता से बचने के चक्कर में छत से गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, 20 साल का शोएब देर रात डेट के लिए आधी रात को पिज्जा लेकर अपनी गर्लफ्रेंड की बिल्डिंग की छत पर गया था, तभी उन्होंने उसके पिता को सीढ़ियों से आते हुए सुना. पुलिस ने कहा कि चौंककर, शोएब छत के किनारे की ओर भागा और कुछ लटकते तारों का सहारा लेने की कोशिश में गिर गया. उन्होंने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल से गिरने के बाद उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई.
युवक छत से करीब 3 बजे गिरा जिसके बाद उसे उस्मानिया अस्पताल ले जाया गया, जहां सुबह करीब 5:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया. पीड़ित के पिता ने अपने बेटे की मौत पर सवाल खड़ा करते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें-: