IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने जब्त की ऐसी घड़ियां, एक की कीमत 27.9 करोड़ रुपये

जब्त की गई घड़ियों में एक सोने की बनी है और इसमें हीरे जुड़े हुए हैं, जिसकी कीमत 27 करोड़, 9 लाख, 26 हजार, 51 रुपये है. वहीं, जब्त किए गए कुल सामानों की कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार 864 रुपये बताई गई है.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर एयरपोर्ट कस्टम्स (Airport Customs) के अधिकारियों ने एक भारतीय यात्री के खिलाफ 7 अत्यधिक कीमती कलाई घड़ियों की तस्करी का मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यात्री के पास से 7 रोलेक्स घड़ियां, एक हीरा जड़ित सोने का ब्रेसलेट और एक आईफोन 14 प्रो भी जब्त किया है. जब्त की गई घड़ियों में एक सोने की बनी है और इसमें हीरे जुड़े हुए हैं, जिसकी कीमत 27 करोड़, 9 लाख, 26 हजार, 51 रुपये है. वहीं, जब्त किए गए कुल सामानों की कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार 864 रुपये बताई गई है. 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी भारतीय यात्री दुबई से फ्लाइट संख्या EK 516 में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. एपीआईएस प्रोफाइलिंग के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उक्त बरामद चीजों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है. यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उसके द्वारा किया गया अपराध गैर-जमानती अपराध 135 के तहत आता है.