महाराष्ट्र के पालघर में हत्या का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पालघर जिले के नालासोपारा में अपनी पत्नी का गला घोंट हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पालघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी कारण उसने पत्नी की हत्या कर दी.
अधिकारी ने बताया कि शख्स ने सुबह अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने अपने अपराध का छिपाने की कोशिश नहीं की. वह पत्नी के शव को घर में ही छोड़कर ऑफिस चला गया. हैरान करने वाली बात यह है कि ऑफिस पहुंचकर इस शख्स ने पूरे दिन काम किया. इस दौरान ऑफिस में इस शख्स ने अपने सहकर्मियों को हत्या के बारे में कुछ नहीं बताया.
ऑफिस से छुट्टी होने के बाद ये शख्स पुलिस स्टेशन गया और बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इस शख्स के हत्या करने के बाद ऑफिस जाने की बात से पुलिस भी हैरान है. हालांकि, ऐसा लगता है कि ये शख्स शायद बेहद मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहा होगा. पुलिस ने इस मामले में हत्या कर केस दायर कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह कई एंगल से जांच कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं