विज्ञापन

2 हजार रुपये उधारी नहीं लौटा पाने की सजा, दोस्त ने दरांती मारकर कर दी हत्या

Karnataka News: मृतक मंजूनाथ गौदर ने पिछले हफ़्ते कथित तौर पर अपने दोस्त दयानंद गुंडलूर से 2,000 रुपये उधार लिए थे. उसने ये उधारी सात दिनों में चुकाने का वादा किया था. लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर सका.

2 हजार रुपये उधारी नहीं लौटा पाने की सजा, दोस्त ने दरांती मारकर कर दी हत्या
कर्नाटक में दोस्त की बेरहमी से हत्या.
  • कर्नाटक के बैलहोंगल तालुका के गिरयाला गांव में एक मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी.
  • 2 हजार रुपये का कर्ज नहीं लौटा पाने पर युवक ने अपने दोस्त को कथित तौर पर दरांती से हमला कर मार डाला.
  • इस वारदात के बाद आरोपी दयानंद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बैलहोंगल:

कर्नाटक से एक दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई है. बैलहोंगल तालुका के गिरयाला गांव में एक मामूली विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. एक 30 साल के लड़के ने महज 2 हजार रुपये का कर्ज नहीं लौटा पाने पर अपने दोस्त को कथित तौर पर मार डाला.

ये भी पढ़ें-डिलिवरी ब्वॉय बन गया आर्मी का फर्जी लेफ्टिनेंट, दिल्ली की डॉक्टर को झांसे में लेकर किया रेप

दोस्त को 2 हजार रुपये के लिए मार डाला

मृतक मंजूनाथ गौदर ने पिछले हफ़्ते कथित तौर पर अपने दोस्त दयानंद गुंडलूर से 2,000 रुपये उधार लिए थे. उसने ये उधारी सात दिनों में चुकाने का वादा किया था. लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर सका. वह पैसे नहीं लौटा पाया तो रविवार रात दयानंद की उससे तीखी बहस हो गई. देखते ही देखते बहस हिंसा में बदल गई.

उधार नहीं लौटाया तो दरांती से किया हमला

दयानंद ने गुस्से में आकर मंजूनाथ पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में मंजूनाथ का बहुत ज्यादा खून बह गया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बाद आरोपी दयानंद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया. बैलहोंगल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com