कर्नाटक के उडुपी से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बस का टायर मरम्मत के दौरान फट गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 19 वर्षीय अब्दुल राजीद जो कि निजी स्कूल बस के टायर की पंचर की मरम्मत कर रहा था वो हवा में उड़ गया. अब्दुल कई फीट ऊपर उछल गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो की तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अब्दुल राजीद टायर की मरम्मत कर रहा है, तभी विस्फोट हो गया और अब्दुल राजीद हवा में उड़ गया.
टायर ब्लास्ट का ख़ौफनाक वीडियो..
— NDTV India (@ndtvindia) December 23, 2024
कर्नाटक: उडुपी में अब्दुल राजीद एक स्कूल बस के टायर का पंचर सही कर रहे थे. टायर में हवा भरने के बाद जैसे ही वो खड़े हुए..टायर फट गया, घटना 21 दिसंबर की है. अब्दुल को अस्पताल ले जाया गया. उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है.#tyreblast । #karnataka pic.twitter.com/vEhmeR6RTH
वहां पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल अब्दुल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. इस हादसे में अब्दुल राजीद को काफी चोटें आई हैं, उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है. ये घटना 21 दिसंबर की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं