ग्वालियर में हो रहे उपचुनाव में राज्य विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डालने के लिए दूर-दूर से लोग मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. महिलाएं, युवा और बुजुर्ग हर आयु वर्ग के लोग अपने मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. जो बुजुर्ग खुद से जाने में असमर्थ हैं, वे भी किसी न किसी मदद या सहारे के मतदान के लिए पहुंच रहे हैं. एक व्यक्ति अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचा. वीडियो में आप खुद देखिए कैसे यह व्यक्ति अपनी मां को गोद में लेकर मतदान केंद्र के अंदर जा रहा है. आपको बता दें कि राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
#WATCH Madhya Pradesh: A man carries his elderly mother in his arms to the polling booth in Gwalior to help her cast her vote in the by-election to the state assembly constituency.
— ANI (@ANI) November 3, 2020
Voting being held on 28 assembly seats of the state today. pic.twitter.com/E27e0BoChx
वहीं, ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अपने पिता को अपने पीठ पर बैठाकर मतदान केंद्र पहुंचा है. यह वीडियो हरियाणा का है, जहां राज्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोट डालने के लिए एक व्यक्ति अपने बुजुर्ग पिता को अपने पीठ पर लेकर सोनीपत के भैंसवाल कलां के एक मतदान केंद्र में पहुंचा है.
#WATCH हरियाणा: राज्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोट डालने के लिए एक व्यक्ति अपने बुजुर्ग पिता को अपने पीठ पर लेकर सोनीपत के भैंसवाल कलां के एक मतदान केंद्र में पहुंचा। pic.twitter.com/SsbiZlecZC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
बता दें, कि आज मध्य प्रदेश में 28, गुजरात में 8, उत्तर प्रदेश में 7, ओडिशा, नागालैंड, कर्नाटक और झारखंड में 2-2 सीटों और छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.
MP Bypolls : 28 सीटों पर वोटिंग जारी, आज तय होगा कौन रहेगा सत्ता में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं