जमशेदपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी शख्स ने अपनी आंटी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने(आंटी) शख्स के खेत से मशरूम तोड़े थे. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एमजीएम पुलिस स्टेशन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया, 'आरोपी शख्स बिश्वनाथ सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.' कुमार ने बताया, '30 साल के बिश्वनाथ सोरेन ने लाठी से अपनी 65 साल की आंटी नुआ सोरेन और 70 साल के अंकल नंदलाल सोरेन पर हमला किया क्योंकि उन्होंने उसके खेत से मशरूम तोड़े थे.'
प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुईं #SareeTwitter में, पोस्ट की 22 साल पुरानी तस्वीर
कुमार ने बताया, 'नुआ सोरेन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नंदलाल सोरेन को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.' वहीं जमशेदपुर में ही एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया. कुल्डिहा में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने भोजन परोसने से इनकार करने पर अपनी मां की कथित रूप से हत्या कर दी.
पुलिस उपाधीक्षक पीताम्बर खेरवार ने मंगलवार को बताया कि बिस्टू सिंह सोमवार को नशे की हालत में घर पहुंचा और उसने अपनी 55 वर्षीय मां को भोजन परोसकर देने को कहा. जब मां ने भोजन परोसने से इनकार करते हुए सिंह को सुधरने के लिए कहा तो उसने कथित तौर से मां की लाठी से पिटाई शुरू कर दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.
खेरवार ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लाठी को जब्त कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और जानकारी सामने आएगी. स्थानीय लोगों के अनुसार सिंह खूब शराब पीता है और वह अक्सर अपने घर एवं बाहर लोगों से झगड़ता रहता है. (इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं