विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2022

CISF ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार

पूछताछ करने पर शख्स इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उसे पैसे के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया.

CISF ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
शख्स बैग में छुपाकर 73,000 सऊदी रियाल ले जा रहा था.
नई दिल्ली:

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शख्स को 16 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसने अपने बैग में 73,000 सऊदी रियाल छुपाकर रखे थे. दिल्ली से दुबई जा रहे इस शख्स को सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने शक के आधार पर रोककर तलाशी ली. जिसके बाद उसके पास से ये रुपये बरामद हुए.

यात्री की पहचान भारत के शेख पप्पू खान के रूप में हुई है. जिसे स्पाइसजेट के विमान से दिल्ली से दुबई जाना था.

बताया जाता है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सीआईएसएफ निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने चेक-इन पर एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखा. संदेह होने पर उसके सामान की गहन जांच की गई तो 16 लाख रुपये मूल्य के 73,000 सऊदी रियाल का पता चला, जो उसने बैग में छुपा रखे थे.

पूछताछ करने पर वह इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए यात्री को पैसे के साथ सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
उत्तराखंड: कमर्शियल इस्तेमाल के लिए झरनों-अंडरग्राउंड वाटर पर लगेगा टैक्स, धामी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों को दी मंजूरी
CISF ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर 16 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार
ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो क्या लागत से कम पर दे रहीं सामान? जानिए क्यों उठी जांच की मांग
Next Article
ब्लिंकिट, स्विगी, जेप्टो क्या लागत से कम पर दे रहीं सामान? जानिए क्यों उठी जांच की मांग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com